Breaking News

पंजाब में बारिश को लेकर नई जानकारी , 25 से 29 अप्रैल तक…

पंजाब में भीषण गर्मी के बीच बारिश को लेकर नई अपडेट सामने आई है। राज्य में लगातार तापमान बढ़ रह है, कई स्थानों में तो तापमान 45 डिग्री से भी पार जा चुका है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए राज्य में येलो हीट अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 25 से 29 अप्रैल तक राज्य के कई इलाकों में लू चलेगी, जिससे लोगों को दोपहर के समय बाहर ना निकलने  की सलाह दी गई है।

30 अप्रैल को बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर पंजाब के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार 30 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बारिश से गर्मी से कुछ राहत भी मिल सकती है।