Breaking News

बिहार में मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला, विजय सिन्हा से ली गयी भोजपुर की जिम्मेदारी

बिहार में इसी साल चुनाव होना है. नीतीश सरकार के मंत्रियों को नए सिरे से जिलों का प्रभार दिया गया है. बीते फरवरी में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद बने नए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले गए हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अब मुजफ्फरपुर के ही प्रभारी मंत्री होंगे, उनसे भोजपुर जिला लेकर केदार प्रसाद गुप्ता को दे दिया गया है. केदार गुप्ता के प्रभार वाले मुंगेर जिले की जिम्मेदारी कृष्ण कुमार मंटू को सौंपी गई है.

इसी तरह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय की जगह अब संजय सरावगी होंगे. गया की जिम्मेदारी नीतीश मिश्रा की जगह, सुनील कुमार को सौंपी गई है. कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन की जगह प्रेम कुमार होंगे. प्रेम कुमार अब तक नवादा के प्रभारी मंत्री थे.

अब नवादा का प्रभार जीवेश मिश्रा को सौंपा गया है. इसी तरह, सहरसा के प्रभारी मंत्री विजय मंडल होंगे, पहले इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल के पास थी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बननेके बाद जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. शिवहर का प्रभारी मंत्री जमा खान की जगह मोती लाल प्रसाद को बनाया गया है.