Breaking News

NEET paper leak…NEET पेपर लीकः CBI ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि CBI ने आज इस मामले के दो आरोपियों मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। दोनों ने ही पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रात भर के लिए बुक कराया था। इसी स्कूल में 20 से 25 कैंडिडेट्स को इकट्ठा करके आंसर रटवाया गया।

NEET paper leak…   यहीं जली बुकलेट के टुकड़े मिले थे। सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन पर दी। वहीं सीबीआई ने पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर ले लिया है। दोनों आरोपियों को बेउर जेल से लेकर निकली और फिर मेडिकल कराया। इसके बाद दफ्तर लेकर पहुंची। मनीष प्रकाश ने अपने दोस्त आशुतोष से कहकर लर्न एंड प्ले स्कूल को परीक्षार्थियों के लिए बुक कराया था। सीबीआई और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 3 मई को क्वेश्चन पेपर कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाया गया था। इसके बाद यहां से बैंक भेजा गया। ऐसे में संदेह का दायरा बढ़ रहा है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट खोलने का खेल स्कूल में ही हुआ है।