महाकुंभ 2025 में एक नाम काफी चर्चा में रहा और यह नाम किसी बाबा या महाराज का नहीं बल्कि एक माला बेचने वाली का था। यह नाम था मोनालिसा। मोनालिसा ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनकी जिंदगी इस तरह बदल जाएगी। ना केवल अच्छा काम मिलेगा बल्कि पढ़ने-लिखने का मौका भी मिलेगा।
महाकुंभ में जब उनकी तस्वीर वायरल हुई तो वह इंटरनेट पर सेंसेशन बन गईं। कुंभ में आए श्रद्धालु, न्यूज चैनल्स और यूट्यूबर्स के बीच मोनालिसा से बात करने और उनका इंटरव्यू लेने की होड़ मच गई। इस पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें अपना चेहरा छिपाना पड़ा था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_20_253901215mona-33.jpg)
मोनालिसा का ये स्ट्रगल अब रंग लाने लगा है। पहले उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला और अब फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने उन्हें पढ़ाने का जिम्मा उठाया है। दरअसल मोनालिसा पूरी तरह से पढ़ी-लिखी नहीं हैं। अब वह यह समझ चुकी हैं कि अगर उन्हें काम के मोर्चे पर आगे बढ़ना है तो कम से कम पढ़ाई-लिखाई का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। इसीलिए सनोज मिश्रा ने उन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनोज मिश्रा मोनालिसा को स्लेट पर क, ख, ग सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोनालिसा भी हाथ में चॉक लेकर लिखने की कोशिश कर रही हैं। यह वीडियो उनके संघर्ष की कहानी को दर्शाता है और यह भी दिखाता है कि मोनालिसा ने खुद को सुधारने का कितना इरादा किया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_20_251712914mona-11.jpg)
मोनालिसा ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनकी जिंदगी इस तरह बदल जाएगी जहां उन्हें न सिर्फ फिल्मी दुनिया में काम मिलेगा बल्कि पढ़ाई-लिखाई का भी अवसर मिलेगा। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” के लिए साइन किया है। हालांकि फिल्म पर काम शुरू करने से पहले उन्होंने मोनालिसा को ग्रूम करने का फैसला लिया है।