महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने साफ कर दिया है कि महायुति के जीतने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद किसे दिया जाएगा, इसका वादा किसी से नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने साफ किया है कि शीर्ष पद पर चुनने के लिए व्यवस्था पहले से तय है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कोई म्यूजिकल चेयर नहीं होने वाली है। ऐसी किसी व्यवस्था के लिए किसी से कोई वादा नहीं किया गया है, क्योंकि हमारे पास अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए पहले से ही एक नीति तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी गठबंधन में एकनाथ शिंदे समेत किसी ने भी पद नहीं मांगा है। सभी को भरोसा है कि फैसला निष्पक्ष होगा।’