Saturday , September 14 2024
Breaking News

धूल भरी तेज आंधी के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त

रिपोर्ट : प्रभाकर तिवारी रामसनेहीघाट बाराबंकी-रविवार की शाम आई धूल भरी तेज आंधी से जिले में भारी क्षति हुई। तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। वहीं सैकड़ों झोपड़ियां व कर्कटनुमा घर हवा में उड़ गए तेज आंधी व बारिश से मेंथा के साथ आम,केले व खरबूजा की फसलों को नुकसान पहुंचने की खबर है।


किसानों ने बताया कि तेज आंधी बारिश से अर्द्ध विकसित आम को भारी नुकसान हुआ वहीं आम के छोटे छोटे पल गिरकर बर्बाद हो गए। खेत खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे भूसा भी भींग कर बर्बाद हो गए।

आंधी-पानी से हुई क्षति से किसानों में मायूसी छा गई है।
देवीगंज रेहरा दुर्गापुर घटमापुर सूपामऊ टिकरा जरौली आदि गांवों में तेज आंधी से सैकड़ों टीनशेड झोपड़ियां उजड़ गईं। कई दुकानों के बोर्ड व फ्लैक्स खिलौने की तरह हवा में उड़ गए।

देवीगंज असन्द्रा में स्थायी दुकानें तहस-नहस हो गईं। तेज आंधी का कहर करीब एक घंटे तक जारी रहा। जिले में बिजली की आपूर्ति हुई ठप तेज आंधी के साथ पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई .बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसर गया।

आंधी पानी से तापमान में आई गिरावटआंधी व कुछ इलाके में हुई हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र शुक्ला तेज नारायण रवि दुबे अर्जुन रावत अरुण अमन सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है रविवार को आई तेज धूलभरी आंधी पानी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है आम की बाग में आम के छोटे-छोटे फल टूटकर बिखर गये कई मार्गो पर विधुत पोल पेंड की डालियां टूट कर गिरने से आवगमन बाधित हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त हों गया,