Breaking News

दो दिनों के दौरे पर बिहार पहुंचे जेपी नड्डा, PMCH के शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. गया हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं ने बताया कि नड्डा का यह दौरा निजी यात्रा के रूप में हो रहा है.

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेप्पी नड्डा अपने दौरे के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (पीएमसीएच) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में शामिल हो सकते हैं.

इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इसके अलावा, देश-विदेश से आए सैकड़ों डॉक्टर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस समारोह में बिहार के मेडिकल क्षेत्र में पीएमसीएच के योगदान को रेखांकित किया जाएगा और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में मनाया जाएगा.