Breaking News

Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब100 रुपये से कम में फ्री कॉल और हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

रिलायंस जियो का एक नया रिचार्ज प्लान आ गया है। कीमत के हिसाब से यह Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। यह 98 रुपये का रिचार्ज प्लान है। जियो की वेबसाइट और ऐप पर दिए गए डीटेल्स के मुताबिक, 100 रुपये से कम में यह जियो का इकलौता प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। जियो के इस नए 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि जियो के इस प्रीपेड प्लान में और क्या-क्या बेनेफिट मिलेंगे।

98 रुपये का प्लान, 14 दिन की वैलिडिटी और 21GB डेटा

रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले इस नए प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में हर दिन 1.5 GB डेटा दिया जाता है। यानी, इस प्लान में आपको टोटल 21GB डेटा मिलेगा। जियो के 98 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, आप किसी भी नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

जियो ने बंद कर दिया था 98 रुपये वाला प्लान, अब बढ़ाया डेटा

रिलायंस जियो के पास पहले भी 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान था, लेकिन कंपनी ने इसे बाद कर दिया था। 98 रुपये वाला प्लान बंद होने के बाद रिलायंस जियो का शुरुआती प्लान 129 रुपये का हो गया था। हालांकि, जियो के 98 रुपये वाले प्लान को इस बार बड़े बदलाव के साथ लाया गया है। प्लान में हर दिन 1.5 GB डेटा (टोटल 21 GB) दिया जा रहा है। जबकि पहले इस प्लान में यूजर्स को टोटल 2 जीबी डेटा मिलता था।

129 रुपये वाले प्लान में टोटल 2GB डेटा

98 रुपये के बाद जियो का सस्ता प्लान 129 रुपये का है। जियो के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में टोटल 2GB डेटा दिया जाता है। प्लान में 300 SMS भेजने की सुविधा के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।