Breaking News

Jet Airways से उड़ान भरने का इंतजार अब होगा खत्म, CEO ने बताया कब शुरू होंगी उड़ानें

करीब तीन साल बाद एक बार फिर जेट एयरवेज एयरलाइन आसमान में उड़ने को तैयार है। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी संजीव कपूर के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही तक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।संजीव कपूर ने मिंट को दिए इंटरव्यू में जेट एयरवेज की उड़ान को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को अप्रैल के अंत तक उड़ानें संचालित करने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

संजीव कपूर ने बताया कि नए और पुराने दोनों तरह के पट्टों से विमानों की पर्याप्त उपलब्धता है। बहुत सारे विमान हैं जिन पर हम विचार कर सकते हैं। हम तय करेंगे कि हमारी जरूरतों और लागत लाभों को देखते हुए हमारे लिए सबसे अच्छा क्या है। मैं एक सटीक संख्या नहीं देना चाहता, लेकिन हम इसकी जरूरतों और प्रतिस्पर्धा के बारे में जानते हैं।

भारी कर्ज में थी कंपनी: बता दें कि जेट एयरवेज पर भारी कर्ज था। इस वजह से कंपनी ने साल 2019 में उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी। हालांकि, मुरारी लाल जालान और कालरॉक कंसोर्टियम ने जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की निगरानी में हुई दिवाला और समाधान प्रक्रिया में जेट एयरवेज की बोली जीती थी।