Breaking News

ITR भरने की अंतिम तारीख करीब, मिल रहा बुलेट जीतने का मौका

ITR filing: इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर है। केंद्र सरकार की ओर से ITR फाइलिंग की रफ्तार बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक तरीका भारत सरकार की इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से अपनाया गया है। दरअसल, मंत्रालय के अधीन आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (Common Services Centres) ने एक ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत ग्राम स्तर के उद्यमी (Village Level Entrepreneur या VLEs) से 31 दिसंबर, 2021 तक 1000 इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने को कहा गया है।

जो भी VLEs इस लक्ष्य को हासिल करेंगे, उनमें लकी विनर्स को रॉयल एनफील्ड बुलेट जीतने का मौका मिलेगा। कॉमन सर्विस सेंटर के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक VLEs, 1 लाख रुपए तक कमीशन भी जीत सकते हैं। बढ़ सकती है डेडलाइन: आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2021 तक ITR फाइल करने की डेडलाइन है। हालांकि, ये डेडलाइन आगे भी बढ़ाई जा सकती है। इसकी वजह उम्मीद से कम आईटीआर फाइलिंग है। आयकर विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर तक कुल 4,20,29,919 आईटीआर फाइल किए गए हैं। इनमें से 10,96,557 आईटीआर सिर्फ 23 दिसंबर को ही दाखिल किए गए हैं। एक साल पहले के मुकाबले ये संख्या काफी कम है।