Breaking News

ISIS का सदस्य बना मस्जिद का पूर्व इमाम, जर्मनी में सुनाई गई साढ़े दस साल की सजा

जर्मनी (Germany) में एक चरमपंथी मस्जिद (Radical Mosque) के पूर्व इमाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( Islamic State group) का सदस्य होने का दोषी करार दिया गया है. इसके लिए उसे साढ़े दस साल जेल की सजा सुनाई गई है. डीपीए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, उत्तरी जर्मनी (Northern Germany) के सेले में एक अदालत ने अहमद अब्दुल अजीज अब्दुल्ला ए. (Ahmad Abdulaziz Abdullah A.) उर्फ अबू वाला (Abu Walaa) को सजा सुनाई है.

अदालत ने पाया है कि अबू वाला और उसका गिरोह उत्तरी और पश्चिमी जर्मनी में युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भेजता था. अबू वाला 37 वर्षीय इराकी नागरिक (Iraqi citizen) है और उस पर सितंबर 2017 से मामला चल रहा था. वह हिल्डशाइम (Hildesheim) शहर में एक चरमपंथी मस्जिद का इमाम था और जर्मनी में अन्य जगहों पर ‘इस्लाम सम्मेलन’ आयोजित कराता था. जर्मन अधिकारियों ने मस्जिद का संचालन करने वाले संगठन पर मार्च 2017 में प्रतिबंध लगा दिया था.

तीन अन्य लोगों को भी सजा

इसके साथ ही आईएस (Islamic State of Iraq and Syria) को समर्थन देने सहित अन्य आरोपों के चलते तीन अन्य लोगों को चार साल दो हफ्ते से लेकर आठ साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है. इससे करीब दस दिन पहले खबर आई थी कि जर्मनी में पांच ताजिक पुरुषों पर इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य होने का आरोप लगा है, उनपर जर्मनी में इस आतंकवादी संगठन के एक सेल में शामिल होने का आरोप है. संघीय अभियोजकों ने ड्यूसेल्डॉर्फ की अदालत में अभियोग दायर किया था. यहां पिछले महीने इन पांच के एक कथित सहयोगी को जर्मन सेल की स्थापना और दो सुनियोजित हमलों में सहयोग करने के लिए दोषी ठहराया गया था.

जर्मनी में हमले करना था मकसद

साथ ही उसे सात साल जेल की सजा सुनाई गई है. संदिग्धों की पहचान फरहोदशोह के., मुहम्मदली जी., अजीजजॉन बी., सुनातुलोख के. और कोमरोन बी. के रूप में की गई थी. अभियोजकों का कहना है कि अजीजजॉन बी. ने प्रचार करने वाले चैनलों का संचालन किया और आईएस के एक रूसी और ताजिक-भाषा वाले ऑनलाइन नेटवर्क के लिए धन इकट्ठा करने में मदद की. इन्होंने व्यक्तिगत रूप से आईएस सदस्यों की भर्ती की, जिसके परिणामस्वरूप 2019 की शुरुआत में पश्चिमी जर्मनी में एक सेल की स्थापना हुई, जिसका मकसद जर्मनी में हमले करना था.