आईपीएल 2024 की नीलामी में रिकार्ड बनते और टूटते जा रहे हैं। आज सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा जोकि आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी के लिए खर्ची जाने वाली सबसे बड़ी रकम थी। इस बोली के एक घंटे बाद ही आस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त बोली लगाई। शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने भी मिचेल स्टार्क के लिए बोली लगाई थी, लेकिन जब वो ओवर बजट गए तो ये दोनों टीमें पीछे छूट गई। हैरानी की बात ये है कि मिचेल स्टार्क ने सिर्फ आईपीएल में दो ही सीजन खेले हैं, आखिरी बार वो साल 2015 में आईपीएल खेले थे। इसके बाद से मिचेल स्टार्क कभी आईपीएल नहीं खेले।