कल तीसरे दिन की भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट का पुलिस के उत्पीड़न के विरोध में तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन जारी रहा और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किसान हितेषी प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर जन्म दिवस मनाया गया तथा लोगों का मुंह मीठा कराया गया 90 वर्ष क्रांति के बाद भारत देश को आजाद को होने का सौभाग्य मिला था.
परंतु 75 साल में ही इन राजनीतिक पार्टियों ने गुलामी रुपी भ्रष्टाचार की जंजीरों में जकड़ दिया रामराज्य लाने का उद्घोष करने वाले भाजपा के सारे वादे क्या रावण राज्य में परिवर्तित हो गए तथा बहुत ही मेहनत कर अपनी कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारियों के सपने धरे के धरे रह गए इस मौके पर प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी जिला अध्यक्ष माया राम यादव मंसाराम यादव फतेह बहादुर वर्मा जुबेर ज्ञान चंद गुप्ता फूलचंद रावत संतराम रावत इंद्रेश यादव अशोक सिंह त्रिभुवन आदि काफी संख्या में कार्य कर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे