Breaking News

TSI लाइन हाजिर, सिपाही निलंबित… VVIP मूवमेंट के दौरान भाजपा नेता के चालक से अभद्रता का मामला

वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान हजरतगंज के नेशनल पीजी के पास भाजपा नेता के चालक से यातायात सिपाही ने गाड़ी हटाने को कहा, इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। घटना की जानकारी भाजपा नेता को हुई। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया। शुरूआती जांच में सिपाही की गलती पाई गई। इसके बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया। वहीं, टीएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित के मुताबिक सिपाही रामेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, टीएसआइ देश दीपक लाइन हाजिर किया गया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को नेशनल पीजी कालज में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्त की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में रक्षामंत्री शिरकत करने पहुंचे थे। जब उनके काफिले के गुजरने के दौरान पास में भाजपा नेता का चालक कार लेकर खड़ा था। इस दौरान यातायात सिपाही रामेंद्र ने चालक से गाड़ी हटाने को लेकर कहा। इसपर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ गया कि चालक ने भाजपा नेता को पूरी जानकारी दी। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी डीसीपी यातायात को दी, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की। पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।