Breaking News

चीन सीमा पर भारतीय सेना ने अधिकारियों को दिया ‘संभव’

भारत और चीन (India-China) के बीच डेपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में पेट्रोलिंग समझौता (Patrolling Agreement) को लेकर सहमति बन चुकी है। इस समझौते के लिए दोनों देशों के बीच अक्तूबर में अंतिम दौर की वार्ता हुई थी। इस वार्ता के दौरान, भारतीय सेना ने ‘संभव’ नामक स्मार्टफोन (Smart Phone) का इस्तेमाल किया था, जिसे अब सेना के अधिकारियों को बड़ी संख्या में दिया गया है।

30 हजार फोन अधिकारियों को दिए गए
रक्षा सूत्रों के अनुसार, करीब 30,000 संभव फोन अधिकारियों को सुरक्षित संचार के लिए दिए गए हैं, जिन पर विशेष एप्स हैं। इन एप्स का इस्तेमाल महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा करने के लिए किया जा सकता है। यह परियोजना पिछले साल शुरू की गई थी। इस परियोजना के लिए इस्तेमाल किए गए हैंडसेट में एम-सिग्मा जैसे एप्लिकेशन हैं, जिन्हें मैसेजिंग और दस्तावेजों, तस्वीरों और वीडियो को साझा करने के लिए लोकप्रिय व्हाट्सएप एप्लिकेशन के समकक्ष माना जाता है।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेजों लीक होने से रुकेंगे
सेना को उम्मीद है कि एयरटेल और जियो नेटवर्क पर इस्तेमाल होने वाले इन फोनों से महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लीक को रोका जा सकेगा। भारतीय सेना के कई अधिकारी सूचना और दस्तावेज साझा करने के लिए पहले व्हाट्सएप और अन्य एप्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे उनकी सूचनाएं सार्वजनिक रूप से लीक हो रही थीं।

महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर भी सेव
सूत्रों के अनुसार, इस फोन में सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के नंबर भी हैं और अधिकारियों को नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है।

पूरी तरह एन्क्रिप्टेड है संभव
भारतीय सेना ने सुरक्षित संचार के लिए ‘एंड-टू-एंड सिक्योर मोबाइल इकोसिस्टम’ विकसित किया है। सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत वर्जन (संभव) पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है और समकालीन 5जी तकनीक पर आधारित है।