सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने इंडिया गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीडरशिप को इंडिया गठबंधन मिटाने का प्रयास कर रहा है।
आजम खां ने कहा कि रामपुर का मुद्दा जिस तरह से उठाना चाहिए था उस तरीके से उठाया नहीं जा रहा है। रामपुर का मुद्दा संसद में उठाने की अपील की है। आजम खान ने जेल से एक पैगाम जारी किया है।
रामपुर के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने अपने लेटर पैड पर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सपा सांसद रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही
मजबूती से उठाएं जितना कि सम्भल का, क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही सम्भल पर आक्रमण हुआ है। उन्होंने लिखा है कि रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। इण्डिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिये मजबूर होना पडेगा।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के आजम खान पर करीब 80 मुकदमे पिछले दिनों दर्ज कराए जा चुके हैं। समाजवादी राजनीति के जाने-माने चेहरा मोहम्मद आजम खान पर किसानों की जमीन जबरदस्ती हथियाने से लेकर किताबें चुराने, मारपीट करने, बकरी और भैंस चुराने तक के मुकदमे लगाने दर्ज है। रामपुर विधानसभा सीट से 10 बार विधायक और कई बार मंत्री और लोकसभा सांसद रहे हैं। फिलहाल बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीतापुर जेल में बंद है।