Breaking News

India में लॉन्‍च हुआ ये स्मार्टफोन, बैटरी चलेगी 2 महीने से भी ज्यादा, कीमत 10 हजार से भी….

स्मार्टफोन का जब आप यूज करते हैं तो वीडियो देखते-देखते आपके फोन की बैटरी एकदम खत्म हो जाती है, जिससे मंशा अधूरी रह जाती है। सभी चाहते हैं कि कोई ऐसा स्मार्टफोन मिल जाए, जिसकी बैटरी खूब चले और कोई काम अधूरा नहीं रहे। अब भारत में एक ऐसे स्मार्टफोन में दस्तक दी है, जिसकी बैटरी खूब चलेगी। टेक कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Hot 10 लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि प्रीमियम फीचर्स होने के बावजूद इसकी कीमत 10 हज़ार से भी कम रखी गई है।
फोन में क्वाड रियर AI कैमरा, 5200mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है, और ये भी पता चला है कि ये फोन मेड इन इंडिया है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है, और इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर को रखी गई है। इनफिनिक्सल हॉट 10 में 6.78 इंच का HD+पिन होल डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन पैटर्न बैक डिज़ाइन के साथ आता है। फोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि 6GB+128GB स्टोरेज है।
ग्राहक इस फोन को Ocean Wave, Moonlight Jade, Obsidian Black और Amber Red कलर में खरीद सकते हैं। ये फोन MediaTek Helio G70 के साथ आता है. साथ ही इसमें हाइपर इंजन टेक्नोलॉजी दी गई है। ये फोन DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि फोन XOS 7.0 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा है. साथ ही Quad LED फ्लैश, मैक्रो लेंस और डेप्थ लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है, जो कि वाइड सेल्फी मोड के साथ आता है. इसमें AI HDR भी मौजूद है। फोन का कैमरा सुपर नाइट मोड के साथ आता है।