इंग्लैंड रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार है।
जोस बटलर 34 रन बनाकर आउट हुए। बटलर को हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। हैरी ब्रूक (31 रन) को हर्षित राणा, बेन डकेट (56 बॉल पर 65 रन) को रवींद्र जडेजा और फिल सॉल्ट (26 रन) को डेब्यू मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड : फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद।