चीन की जनसंख्या में लगातार तीन सालों से गिरावट देखने को मिल रही है. यहां साल 2024 के अंत में देश की आबादी 1.408 बची है. पिछले सालों के मुकाबले 2024 में देश की जनसंख्या में 13 लाख से ज्यादा की कमी आई है. घटती जनसंख्या के कारण कई तरह के काम किए जा रहे हैं. सरकार से लेकर प्राइवेट सेक्टर भी जनसंख्या बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपयोग किए जा रहे हैं. इस बीच चीनी कंपनियों का एक नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है.
चीन की कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में अपने एम्प्लाइज से कहा गया कि अगर आप यदि नहीं करेंगे तो आपकी नोकरी जा सकती है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया कि 30 सितंबर तक शादी करके परिवार शुरू करने की बात कही है. कंपनियों ने साफ किया कि अगर आप शादी नहीं करते हैं और बैचलर की तरह जीवन जीते हैं तो आपको अपनी नॉकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. कंपनी के ये आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कुछ कंपनियां इस आदेश को सख्ती से लागू कर रही हैं. केमिकल कंपनी का यह नोटिस, जो पिछले महीने ऑनलाइन रिलीज होना शुरू हुआ था, जो 28 से 58 वर्ष की उम्र के अविवाहित कर्मचारियों के लिए था, जिसमें तलाकशुदा कर्मचारी भी शामिल थे. नोटिस में कहा गया है कि देश के आह्वान का जवाब न देना, शादी न करना और बच्चे पैदा न करना, विश्वासघात है.
चीन अपनी आबादी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के काम किए जा रहे हैं. पिछले दिनों चीन की एक बड़ी सुपर मार्केट चेन ने अपने एम्प्लाइज से कहा था कि शादी में लागत कम करने के लिए कोई गिफ्ट न मांगे. ताकि किसी के ऊपर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़ें.
चीन में पिछले साल, 6.1 मिलियन चीनी जोड़ों ने शादी की थी. एक साल पहले की तुलना में 20 प्रतिशत की गिरावट, और सरकार की तरफ से दिए गए 1986 के आँकड़े जारी करने के बाद से सबसे कम शादी हुई हैं. चीन की जनसंख्या लगातार तीन सालों से गिर रही है.