हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को शुरू हुआ। नौ जिलों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। इनके परिणाम 27 नवंबर को आएंगे।
सुबह 11 बजे तक 17.5% मतदान हुआ है। सुबह के वक्त धुंध छाई रहने के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन धूप निकलने के साथ ही मतदान में तेजी दर्ज की गई है। दूसरे चरण में कुल 48 लाख 39 हजार 748 मतदाता हैं। पहले 2 घंटे में 85,5951 लोग मतदान कर चुके हैं।
सिरसा के कालांवाली गांव में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब सवा घंटे तक मतदान बाधित रहा। दूसरी मशीन मंगवाकर मतदान को शुरू करवाया गया।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गांव संघी में EVM को बदलना पड़ा। जिसके कारण करीब 15-20 मिनट मतदान भी रुका रहा। EVM के बटन में दिक्कत आई। दो बार चेक की दोनों बार में ईवीएम मशीन के बटन में दिक्कत आ रही थी।