श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने 12 फरवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया है। इस बीच, प्रशासन के अधीन सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, स्कूलों और निगमों में आज सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने भी 12 फरवरी यानि आज पूरे पंजाब में सरकारी अवकाश घोषित किया है। आज श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जा रही है। इसे देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उधर, पंजाब में भी आज सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। वहीं जालंधर जिला प्रशासन ने 11 और 12 फरवरी को मांस और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।