हरियाणा सरकार किसानों और मजदूरों के हित में काम कर रही है। इसको लेकर सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों और मजदूरों को 10 रुपये की दर से रियायती भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हरियाणा की मंडियों में 40 अतिरिक्त अटल किसान मजदूर कैंटीन स्थापित की जाएंगी। सीएम सैनी ने अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि इसका ऐलान सीएम सैनी ने पंचकूला के पिंजौर में सेब,फल एवं सब्जी मंडी और गन्नौर में भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी की प्रगति की समीक्षा बैठक में किया है। उन्होंने कहा कि अटल किसान मजदूर कैंटीन का संचालन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (HSRLM) के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। पिछले साल दिसंबर तक 46 कैंटीनों के जरिये किसानों और मजदूरों को 74.63 लाख भोजन देने के लिए स्वयं सहायता समूहों को 12.23 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।