Wednesday , December 18 2024
Breaking News

बुजुर्ग को नहीं मिली पेंशन, गुस्से से लाल हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज…

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज जनता दरबार में फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने एक बुजुर्ग की पेंशन न लगने से सोशल वेलफेयर असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि ये बुजुर्ग पहले भी जनता दरबार में आया था और तब कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बुजुर्ग की पेंशन लगाने के आदेश दिए थे। आदेशों के बाद भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं लगी जिसके चलते फिर से जनता दरबार में आया और कैबिनेट मंत्री के सामने पेश हुआ। जैसे ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उस बुजुर्ग को सामने देखा तो उनको गुस्सा आया। उन्होंने तुरंत प्रभाव से उस अधिकारी के असिस्टेंट को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। दूसरे अधिकारियों को भी सख्त लहजे में कहा कि अगले हफ्ते कोई भी ऐसी शिकायत न आए जो आज आई है, अगले हफ्ते तक उसका समाधान हो जाना चाहिए।