Breaking News

दोबाटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा डंपर, चालक ने कूदकर बचाई जान

यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। दोबाटा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में चालक बाल-बाल बचा। डंपर के पलटते ही चालक ने कूदकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह पोल गांव से बड़कोट की तरफ जा रहा डंपर दोबाटा के पास सड़क पर पलट गया। डंपर पलटने से से यमुनोत्री राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। कुछ देर बाद क्रेन की मदद से डंपर को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।