यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा घेराव के ऐलान पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संभल घटना की तरह ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दो धाराओं में बंट चुकी है।
“कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आपसी द्वंद”
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “संभल घटना की तरह ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दो धाराओं मे बंट चुकी है। कांग्रेस का प्रदर्शन खोखला है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का हाल 2027 में 2017 वाला होगा। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विहीन और समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी होगी। उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आपस में द्वंद मचा हुआ है।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क द्वारा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर कहा कि संभल की घटना में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं की भूमिका की जांच करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हाऊस अरेस्ट
विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हाऊस अरेस्ट कर दिया है। दरअसल, आज यानी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव का ऐलान किया था। इससे पहले ही पार्टी के कई नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाऊस अरेस्ट कर दिया है। वहीं पुलिस ने कांग्रेस के ऐलान के बाद विधानसभा के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिसे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।