Breaking News

CM योगी ने दी राज्य के 76वें स्थापना दिवस पर बधाई, यूपी गौरव सम्मान से छह लोग होंगे सम्मानित

आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का स्थापना दिवस ( Foundation Day) है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्प ग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर यूपी गौरव सम्मान से नवाजे जाने वाले छह लोगों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 11-11 लाख रुपये और शील्ड देकर सम्मानित करेंगे।

लोक भवन में प्रेसवार्ता के दौरान पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर 75 जिलों के ओडीओपी उत्पाद, छह अंचलों के खान-पान, कला व संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जायेगा। ”विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान दोनों दिखेंगे। सभी विभागों द्वारा इस थीम पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, रोड शो आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-मतदाता जागरूकता दिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से जुड़े आयोजन होंगे। लखनऊ के साथ ही नोएडा शिल्प ग्राम, महाकुंभ में विभाग के पंडाल और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी आयोजन किए जाएंगे।

कलाकारों में कोई भेद नहीं हो रहा
पर्यटन मंत्री ने एक राजनीतिक दल द्वारा कलाकारों के चयन व संख्या में भेदभाव पर कहा कि 2017 से पहले संस्कृति विभाग में लगभग 1000 कलाकारों को मंच मिलता था। वर्तमान में पोर्टल पर 9200 कलाकार दल रजिस्टर हैं। एक दल में न्यूनतम छह यानी लगभग 55 हजार कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर मिल रहा है।

इन्हें मिलेगा सम्मान
वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल (भौतिक विज्ञान, संगीतकार, कवि), वृंदावन मथुरा के (उद्यमी-पर्यावरणविद) हिमांशु गुप्ता, कानपुर के मनीष वर्मा (कृषि-दलित उद्यमी), बुलंदशहर की कृष्णा यादव (महिला उद्यमी), बुलंदशहर के ही कर्नल सुभाष देशवाल (कृषि-उद्यम) व बहराइच के डॉ. जय सिंह (केला उत्पादन) को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिया जाएगा।

पर्यटन दिवस पर विभिन्न आयोजन
पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 25 जनवरी को विभाग की तरफ से युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों द्वारा पेंटिंग, रील, पर्यटन प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन पर आधारित लघु फिल्म प्रस्तुत की जाएगी। 26 को संस्कृति, कला जगत से जुड़ी हस्तियों को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले उद्यमियों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।