Breaking News

आज गया में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, 14.37 अरब की कई योजनाओं की देंगे सौगात

मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से गया के इमामगंज प्रखंड के लावाबार आएंगे। इमामगंज से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की गया जिले में शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरा पर गया में छह घंटे रुकेंगे।

इमामगंज, बोधगया के बतसपुर, जिला मुख्यालय स्थित माडल प्रभावती अस्पताल एवं समाहरणालय आएंगे। सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री शामिल होंगे।नीतीश कुमार पहली बार ज्ञान और मोक्ष भूमि पर 44 विभागों का एक साथ 1447 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिससे गया जिले के प्राय: प्रखंडों में विकास की गाथा लिखी जाएगी।

मॉडल प्रभावती अस्पताल के बाद समाहरणालय में मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत गांधी मैदान में बने हेलीपैड से पटना के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को 10 बजे से 3.30 बजे तक गया की धरती पर रहेंगे।