पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लुधियाना के धनांसु में टाटा स्टील प्लांट का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर CM भगवंत मान ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा ये देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट लुधियाना में लगाया जा रहा है। इस प्लांट में 2600 लोगों को रोजगार मिलेगा। टाटा के आने के बाद अब अन्य कंपनियों का भी आगमन होगा। मान ने कहा कि सबसे पहले रोजगार भी उन्हीं लोगों को टाटा स्टील में मिलेगा जिन्होंने अपने गांव की जमीनें दी हैं।
हलका साहनेवाल में युवाओं के लिए नौकरियां लेने का ये बड़ा मौका है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मेरा सपना है कि पंजाब के युवाओं के हाथों से नशे के टीके की जगह काम पर जाने वाला टिफन हो। टाटा एक देशभक्त कंपनी है, जिसने देश के हितों के लिए सदा काम किया और सेवा के लिए कंपनी सदा तत्पर रहती है। जीरो प्रदूषण वाला यह प्लांट देश में एक मिसाल कायम करेगा। इस वैली में हीरो द्वारा ई साइकिल, ग्रैसिम, जेके पेपर सहित कई नामी कंपनियों की ओर से प्लांट लगाए जा रहे है।