Breaking News

विधान परिषद में सीएम नीतीश-राबड़ी देवी में भिड़ंत, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में भिड़ंत हो गई। राबड़ी देवी और नीतीश कुमार आमने-सामने हो गए. हंगामा बढ़ते देख सभापति अपनी सीट से खड़े हो गए और दोनों पक्ष को शांत कराने की कोशिश की.

विधान परिषद में राबड़ी देवी ने सवाल उठाया, इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। वे खुद खड़े हो गए और राजद शासन काल पर जोरदार हमला बोला . उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था, महिलाओं की क्या स्थिति थी, महिलाएं कितनी पढ़ी लिखी थी, हमने महिलाओं के लिए काफी काम किया है.

बता दें कि नीतीश कुमार जब लालू-राबड़ी राज पर हमला बोल रहे थे, तब विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए. राजद की तरफ से राबड़ी देवी, सुनील सिंह व अन्य सदस्य नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार प्रहार करते दिखे. राबड़ी देवी ने कहा है कि सीएम नीतीश ने महिलाओं को केवल अपमान किया है. नीतीश कुमार के कान में कुछ लोग फूंकते रहते हैं, इसके बाद नीतीश कुमार अपमान करते हैं. ये महिला का लगातार अपमान लगातार कर रहे हैं.