आसमान से बरसी मोती जैसी बर्फ ने चोपता पर्यटन स्थल में चार चांद लगा दिए हैं. बर्फ पड़ने से यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ गयी है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के इस टूरिस्ट प्लेस पर यूरोप के स्विट्जरलैंड जैसा नजारा हो गया है. तीन दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद चोपता में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रही है. ऊपर से सूरज की खिली धूप इस नज़ारे को और भी मनमोहक बना रही है.
उत्तराखंड का चोपता, मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात है. वैसे तो चोपता दुगलबिट्टा, हरियाली और बुग्यालों के कारण प्रसिद्ध है. जब यहां बर्फबारी होती है तो चारों तरफ पहाड़ियां और चोपता के बुग्याल बर्फ से ढक जाते हैं. इस प्राकृतिक सुंदरता को निहारने पर्यटक काफी मात्रा में पहुंच रहे है. पर्यटक इस बर्फबारी में बेहद आनंद ले रहे हैं. और यहां की सुंदरता को निहारकर बहुत खुश भी है. लेकिन ये बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. चोपता में ठंड बढ़ गई है. चोपता – गोपेश्वर मोटरमार्ग पर बर्फ के ऊपर जमे पाले में आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं हैं.