चाड (Chad) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी (Mahamat Idris Deby) के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पैट्रियोटिक साल्वेशन मूवमेंट (PSM) ने दिसंबर में हुए संसदीय चुनावों में भारी जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद बार्टचिरेट द्वारा शनिवार को घोषित अस्थायी परिणामों के अनुसार, पीएसएम ने नेशनल असेंबली की 188 में से 124 सीटें जीती हैं।
बता दें कि इन चुनावों का बहिष्कार मुख्य विपक्षी दलों ने किया था और इनमें 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ। विपक्षी दलों ने इस चुनाव की वैधता पर सवाल उठाए और इसे ढोंग करार दिया। यह चुनाव चाड में एक दशक से अधिक समय में पहला संसदीय चुनाव था, जिसमें नगरपालिका और क्षेत्रीय वोट भी शामिल थे।
चुनाव के दौरान सुरक्षा की समस्या
गौरतलब है कि चाड में हुए इस सांसदीय चुनाव के दौरान कई सारी सुरक्षा समस्याओं का सामना कर रहा था। इसमें जिनमें बोको हराम आतंकवादी समूह का खतरा और फ्रांस के साथ सैन्य सहयोग पर तनाव शामिल था। साथ ही हाल ही में चाड ने फ्रांस के साथ सैन्य संबंध तोड़े और रूस के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया। इस हफ्ते, चाड की सुरक्षा बलों ने राष्ट्रपति पर हमले को भी नाकाम किया, जिसे सरकार ने अस्थिरता का प्रयास बताया।