CFMoto ने भारत में अपनी नई 650 cc मोटरसाइकिल और 650NK नेक्ड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये रखी गई है। मोटरसाइकिल को अपडेटेड बीएस 6 इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है। नई मोटरसाइकिल की बात करें तो ये बीएस 4-स्पेक मॉडल के मुकाबले 30,000 रुपये महंगी हो गई है।
कंपनी ने अपने अधिकृत डीलरशिप पर नए मॉडल की बुकिंग और टेस्ट राइड भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर रुपये 5,000 की टोकन राशि पर अपनी यूनिट बुक करवा सकते हैं। कंपनी वर्तमान में भारत में केवल पांच डीलरशिप संचालित करती है।
मोटरसाइकिल पर हार्डवेयर किट को नए बीएस 6 मॉडल के लिए बरकरार रखा गया है और इस प्रकार इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सहित एक ही सस्पेंशन किट की सुविधा जारी है। ब्रेकिंग के लिए, इसमें आगे की तरफ ट्विन रोटार, पीछे की तरफ सिंगल डिस्क और डुअल-चैनल ABS है।
नई CF 650NK के अलावा, कंपनी ने भारत में नई 650 MT और 650 GT बाइक लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इन दोनों मशीनों को नए बीएस 6-अनुपालन वाले पावरट्रेन के साथ भी अपडेट किया गया है।