Breaking News

खतरों के खिलाड़ी 15 में हो सकती है गोविंद के परिवार के इस शख्स की एंट्री?

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के फेमस स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi) को हमेशा से ही फैंस काफी पसंद करते हैं। इस शो में टीवी जगत कई चर्चित चेहरे हिस्सा लेते हैं और खतरों से सामना करते हैं। ऐसे में अब हर किसी को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का बेसब्री से इंतजार है। इस शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। केकेके 15 को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। अब तक रोहित के शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है, जिसका गोविंदा से खास नाता है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

गोविंदा के परिवार के इस शख्स की होगी एंट्री?
रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में जिसकी एंट्री की चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं, बल्कि गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के शो में रागिनी को अप्रोच किया गया है। हालांकि, वो शो में शामिल होंगी या नहीं इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

9 साल बाद करेंगी कमबैक
बता दें कि रागिनी खन्ना कई टेलीविजन शोज में काम कर चुकी हैं। वो पिछले 9 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। रागिनी भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में रागिनी के फिर से टीवी पर वापसी की खबर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है।

ये नाम आ चुके सामने
पारस छाबड़ा, ईशा सिंह और मल्लिका शेरावत के अलावा एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, चुम दरांग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम भाविका शर्मा का नाम शामिल है।