बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में जारी किया गया है. बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल 12वीं में 78.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. कॉमर्स में 91.48 फीसदी छात्र हुए पास. आर्ट्स में 77.97 और साइंस में 76.29 फीसदी रिजल्ट रहा है. पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 80.44 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इनमें से 4 लाख 43 हजार 284 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन आई थी. जबकि 4 लाख 69 हजार 439 स्टुडेंट्स सेकंड और करीब 56 हजार छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा है.
बता दें कि इंटर परीक्षा में राज्यभर से कुल 13,50,233 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं हैं. सिर्फ पटना में 80,882 स्टूडेंट्स हैं जिसमें 39,093 छात्राएं एवं 41,789 छात्र हैं.
BSEB Inter Result 2021 इस डायरेक्ट लिंक से देखें
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2021 Direct Link
– लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें.
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स के टॉपर मधु भारती और कैलाश कुमार रहे, इन्हें 92.6 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं, कॉमर्स में सुगंधा और साइंस में सोनाली ने टॉप किया है.