माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात तथा जम्मू समेत मैदानी भागों में वर्षा होने पर वैष्णो देवी धर्मस्थल पर हैलीकॉप्टर एवं रोपवे सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई है, जिससे आधार शिविर कटरा से मंदिर तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को भव्य दृश्य देखने को मिले।
अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा ‘खराब मौसम’ के कारण निलंबित कर दी गई। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण एहतियात के तौर पर भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं किया गया।हालांकि तीर्थयात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रही और बैटरी कार सेवा भी सामान्य रूप से चल रही है।
उधर, मौसम विभाग के अनुसार 21-23 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है। 24-25 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है और 26-28 फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है