पश्चिम बंगाल में अब मात्र 4 दिन बाद पंचायत चुनाव है. राज्य के विभिन्न इलाकों में लगातार हिंसक वारदात हो रही हैं. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग और बासंती में दो अलग-अलग घटनाओं में गोलीबारी घटना की घटना घटी है. बासंती में एक टीएमसी नेता को गोली मार दी गयी. इसी तरह से कुलतली में भी टीएमसी नेता को गोली लगी है. इस बीच, दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ता के बीच झड़प और बमबाजी की घटना घटी है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में रैफ की तैनाती की गई है.
भांगड़ में व्यापक बमबारी के अलावा इलाके में घरों में तोड़फोड़ की भी खबरें आई हैं. उपद्रव की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में पहुंचा, लेकिन काफी देर तक अंदर नहीं घुस सका. देर रात पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया. आईएसएफ ने घटना में पक्षपात का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत के मुताबिक पुलिस आईएसएफ जवानों को गिरफ्तार कर रही है.
दक्षिण 24 परगना में पंचायत चुनाव की सरगर्मी शुरू से ही गर्म है. इलाके में कई बार टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटना घट चुकी है. केवल दक्षिण 24 परगना जिले में पांच लोगों की मौत हुई है. जिले में केंद्रीय बल पहले ही पहुंच चुके हैं. उनकी सुरक्षा पर 8 जुलाई को मतदान होगा. भांगड़ में भड़की हिंसा केआईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को पहले ही केंद्रीय सुरक्षा मिल चुकी है. लेकिन आरोप है कि कार्यकर्ताओं और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं के बीच गड़बड़ी को रोका नहीं जा सकता.
कुलतली में टीएमसी नेता को मारी गोली
इस बीच, कुलतली में तृणमूल प्रत्याशी कुतुबुद्दीन घरामी को गोली मारने का आरोप लगा है. सीपीआईएम और एसयूसीआई के उपद्रवियों पर आरोप लगाया गया है. सूचना मिलने पर कुलतली थाने की पुलिस ने घटनास्थल से तृणमूल प्रत्याशी को बचाया.तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को तुरंत इलाज के लिए जॉयनगर-कुलतली ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. इसी तरह से बासंती में तृणमूल नेता को गोली मार दी गयी. वह बाल-बाल बच गये. उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. राज्यपाल ने सोमवार को इस बासंती का दौरा किया था. वह उस गांव में गये जहां गग्रामरी में तृणमूल कार्यकर्ता जियारुल मोल्ला की हत्या कर दी गयी थी.
राज्यपाल के लौटते ही बासंती में फिर हिंसा
राज्यपाल के लौटते ही बासंती फिर गरमा गयी हैं. अब नफरगंज पंचायत क्षेत्र का चौरंगी चौराहा पर कथित तौर पर देर रात वहां बासंती ब्लॉक के तृणमूल नेता दुलाल मंडल पर गोलियां चलायी गयीं. बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. हालांकि वह गोली लगने से बच गया, लेकिन खगेन खुटिया उर्फ फरिंग नामक एक तृणमूल समर्थक गोलीबारी में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी थी.