राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) हर महीने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर सुंदरकांड पाठ (Sunderkand Path) का ऐलान कर चुकी है. AAP के इस फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने कहा है कि AAP ने दिल्ली की हर विधान सभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने का फैसला लिया है. 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी साध रखी थी. तब कहा था कि वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं.
सुंदरकांड शिक्षा है या सेहत?
AAP के सुंदरकांड पाठ के आयोजन के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा कि क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? उन्होंने आगे कहा कि असल बात तो यही है के इन्हें (AAP) इंसाफ से परहेज है और संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं. ओवैसी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा,’हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो.’
हनुमान चालीसा भी होगी
बता दें कि एक दिन पहले ही 15 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया था. AAP ने बयान जारी कर कहा था कि वह दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन करेगी. पार्टी के बयान के मुताबिक विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे. सुंदरकांड के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया जाएगा.
BJP की काट ढूंढने की कोशिश
बता दें कि 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत भी जारी है. कांग्रेस और AAP सहित विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा कराने का फैसला आम आदमी पार्टी ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी से पिछड़ने के डर से लिया है.