पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में लगातार फायरिंग (Bengal Firing) की घटनाएं घट रही हैं. पानीहाटी और झालदा में दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रीजेंट पार्क में भी गोली मारकर हत्या के मामले के बाद शनिवार को तिलजला में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. राज्य का विरोधी दल इन हत्याओं को लेकर ममता सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. बीजेपी ने इसे लेकर बंगाल विधानसभा से वॉकआउट किया था. शनिवार को बीजेपी नेता शमिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके जवाब में राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने एक विस्फोटक टिप्पणी की है. मंत्री के मुताबिक, अगर गोली-कारतूस नहीं रहेंगे, तो फिर पुलिस और कोर्ट नहीं होंगे.
बता दें कि कोलकाता के रीजेंट पार्क के बाद इस बार तिलजला में गोलियां चलीं. शुक्रवार दोपहर को रीजेंट पार्क में गोली चलाने के आरोप लगे थे. तिलजला में इस बार भी यही घटना दोहराई गई है. होली की सुबह दिनदहाड़े गोली मार दी गई, हालांकि पुलिस ने रीजेंट पार्क गोलीबारी के आरोपी सुजित मलिक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
तो कोर्ट और पुलिस की जरूरत नहीं…
फिरहाद हकीम ने कहा, ”एक या दो घटनाओं हो ही सकती हैं, लेकिन हम इसे लेकर बार-बार बात करते हैं. यदि कोई शूटिंग नहीं होगी, कोई कारतूस नहीं होगी, तो पुलिस और कोर्ट की जरूरत नहीं होगी. हमारे राज्य की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है. यदि बिहार, उत्तर प्रदेश से शार्पशूटर नहीं आएंगे, गोली नहीं आएंगे, बम नहीं आएंगे? तो इस तरह की घटनाएं नहीं होगी. जिस तरह से हम देश की सीमाओं पर तलाशी लेते हैं. देश के भीतर राज्यों की सीमाओं के भीतर ऐसी तलाशी क्या की जा सकती है? तो ये होना चाहिए, लेकिन हम निगरानी कर रहे हैं. पुलिस भी उचित कार्रवाई कर रही है, ताकि किसी का हिम्मत न बढ़े.”
बीजेपी ने ममता के मंत्री पर साधा निशाना
दूसरी ओर, शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “संविधान द्वारा शपथ ग्रहण करने वाला मंत्री जब ऐसा कहता है, तो यह दिखाता है कि कानून का शासन कहां पहुंच गया है. साधारण लोगों को इसे समझने में कोई कठिनाई नहीं होती है. वह सही कह रहे हैं जब वे कहते हैं कि हथियार बिहार और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब इतनी अच्छी है कि शार्पशूटर या तो राज्य से बाहर हैं या जेल में हैं या निर्वासन में हैं. पुलिस ने तदनुसार कार्रवाई की है.वहां उनके हथियार जंग खा रहे हैं. वहां इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. वहां से छूटे हुए बम और बंदूकें आ सकती हैं. तृणमूल ला रही है. आसनसोल में ऐसा देखने को मिला.”