Breaking News

न्यूयॉर्क में महात्‍मा गांधी की मूर्ति तोड़ी, भारतीय समुदाय में भारी आक्रोश

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के समीप यूनियन स्क्वायर (Union Square near Manhattan, New York) में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ (Statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi vandalized) की गई है. ये घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है जब कुछ अज्ञात लोगों ने कांस्य की गांधी प्रतिमा(Bronze Gandhi Statue) के साथ तोड़फोड़ की. अमेरिका(America) में रह रहा भारतीय समुदाय (Indian community) इस घटना से काफी आहत है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

न्यूयॉर्क (New York) में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. ये भी जानकारी दी गई है इस मामले की रिपोर्ट लोकल प्रशासन को दे दी गई है और जल्द ही कोई सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस सब के अलावा अमेरिका के विदेश विभाग के सामने भी ये मुद्दा उठा दिया गया है. वहां भी मांग की गई है कि दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त सजा दी जाए.

जानकारी के लिए बता दें कि जिस गांधी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है, असल में उसकी स्थापना 2 अक्टूबर 1986 में हुई थी. गांधी मेमोरियल इंटरनेशनल फाउंडेशन ने इस मूर्ति को दान में दिया था. ये उस समय स्थापित की गई थी जब महात्मा गांधी की 117वीं जन्म जयंती थी. लेकिन फिर 2001 में इस मूर्ति को कुछ समय के लिए हटा दिया गया था. फिर 2002 उसकी फिर उसी जगह पर स्थापना कर दी गई और तब से वो लगातार वहां पर मौजूद है.
वैसे पिछले साल भी अमेरिका में गांधी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई थी. वो मूर्ति कैलिफोर्निया में लगी हुई थी. लेकिन कुछ उपद्रवियों ने उसके साथ तोड़फोड़ कर दी थी, जिसके बाद बड़ा बवाल काटा गया था.