कलौंजी का उपयोग लम्बे समय से एक औषधी के तौर पर किया जाता रहा है। कैल्शियम, आयरन, सोडियम, पोटैशियम और फाइबर युक्त कलौंजी की सहायता से कई बीमारियों का उपचार आसानी से व प्राकृतिक तरीके से किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
मधुमेह में दे लाभ
यदि आप मधुमेह से पीड़ित हैं, तो आपको कलौंजी का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे शरीर में इंसुलिन का लेवल बना रहता है। आप इसे अपनी डाइट में किसी न किसी रूप में जरूर शामिल करें।
गठिया में भी फायदा
वहीं गठिया रोग होने पर कलौंजी के तेल में लहसुन की कुछ कलियां डालकर पकाएं। इसके बाद आप इस तेल की सहायता से दर्द वाली जगह पर मालिश करें। मालिश के बाद वह दर्द वाले स्थान पर पट्टी बांध लें। रोजाना इस तेल से मालिश करने से दर्द में आराम मिलेगा और गठिया की दिक्कत भी दूर हो जाएगी।
कैंसर में भी लाभकारी
आपको शायद पता न हो किन्तु कलौंजी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में भी मददगार होती है। ऐसा इसमें मौजूद एंटी-ओक्सिडेंट की वजह से होता है। इसलिए आप इसे अपनी डाइट में जगह जरूरी दें। इसके साथ ही कलोंजी में काफी पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।