महंगाई के इस दौर में अपने सभी सपने पूरे करना बहुत मुश्किल है। इसलिए अपनी अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रिटायरमेंट के बाद लोग पेंशन की सुविधा लेते हैं। साथ ही साथ हम फाइनेंशियल योजना भी बनाते हैं। हम आज आपको ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से हर माह 55 रुपये से 200 रुपये निवेश कर मोटी पेंशन घर बैठे पा सकते हैं।
जाइये कौन सी है ये योजना
हम आपको बताने जा रहे हैं सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में। इसके तहत आपको हर महीने तीन हजार रुपये यानी सालाना 36,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। ज्ञात हो कि व्यक्ति के निधन के बाद उसके जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन दी जाएगी।
ये लोग उठा सकते हैं लाभ
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन स्कीम असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना आवश्यक है। यह स्कीम रिक्शा चालक, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा वर्कर, घरेलू कामगार, घर-घर काम करने वाले, खुद के अकाउंट वर्कर, एग्रीकल्चर वर्कर, कंस्ट्रक्शन वर्कर, आदि के लिए है। हर महीने की आय 15,000 रुपये या उससे कम होनी जरूरी है। इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे उठाएं लाभ
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए श्रमिक आधार कार्ड और बैंक खाते की फोटो कापी ले जाकर कामन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन बायोमेट्रिक के जरिए सीधे किया जाएगा। इन सेंटर्स के माध्यम से ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी। इसका फायदा लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
और जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
श्रमिक सुविधा केंद्र पर जाकर आप श्रमिक स्कीम की जानकारी ले सकते हैं। स्कीम के लिए 18002676888 टोल फ्री नंबर जारी है। आप इस नंबर पर कॉल कर के इस स्कीम के बारे पूरी जानकारी ले सकते हैं।