Breaking News

शिवलिंग पर जल चढ़ा रही थी महिला, तभी सांप ने डसा

बराड़ा के गांव थंबड में एक महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4:15 बजे उस समय हुई जब 50 वर्षीय उर्मिला (पत्नी राजेश) शिवलिंग पर जल अर्पित कर रही थीं।

ग्रामीणों के अनुसार सांप उस समय शिवलिंग से लिपटा हुआ था। बताया गया कि जल अर्पित करते हुए महिला ने शिवलिंग पर हाथ फेरा, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए शिवलिंग से सांप को हटा दिया, ताकि अन्य लोग सुरक्षित रह सकें।

परिजन घायल उर्मिला को तत्काल बराड़ा स्थित सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबाला छावनी के राजकीय अस्पताल में रेफ़र किया गया। गंभीर हालत के चलते उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सावन के महीने में मंदिरों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।