Breaking News

इंग्लैंड चाहता है न्यूजीलैंड, पनेसर और भज्जी चाहते हैं टीम इंडिया, WTC की ऐसी है दावेदारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर इंग्लैंड में काफी उत्साह का माहौल है। वहां के लोग न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम को भी फेवरट मान रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बताया कि दोनों टीम शानदार क्रिकेट खेलेंगी। पनेसर ने बताया कि इंग्लैंड में लोगों को उम्मीद है कि फाइनल न्यूजीलैंड की टीम जीतेगी। पनेसर का मानना है कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज अच्छे फॉर्म में हैं। उनके पास अच्छी हाइट है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकती है।

पनेसर का मानना है कि गेंदबाजों की लम्बाई उसकी गति को मदद करती है। पनेसर ने कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन 2.2 मीटर लंबे हैं। भारतीय बल्लेबाजों की औसत लंबाई 2.1 मीटर है। उन्होंने बताया कि जेमिसन के मुकाबले विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों की हाइट कम हैं। उन्होंने बताया कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हाइट का भी मामला अहम होने वाला है। मोंटी पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड के मैदान पर जब बादल रहते हैं तो गेंद स्विंग होती है। भारतीय बल्लेबाज इसे कैसे संभालेंगे। भारतीय गेंदबाजों को स्विंग का फायदा उठाना होगा। पनेसर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये एक अच्छा टेस्ट मैच होगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि टीम इंडिया की जीत हो क्योंकि टीम इंडिया जीतेगी तो टेस्ट क्रिकेट का प्रमोशन और अच्छा होगा।

 

हरभजन ने कहा, शानदार खेलेगी टीम इंडिया
मोंटी पनेसर के साथ हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए जीत की दावेदारी पेश की है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत को जीत का दावेदार बताया। हरभजन ने कहा कि हालिया फॉर्म और घर से बाहर प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। भारतीय टीम को अपना प्रदर्शन बरकरार रखना है।

हरभजन ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती और भारत में शानदार अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम अब देश के बाहर भी बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। हरभजन ने कहा कि रोहित शर्मा के आने से बल्लेबाजी काफी बेहतर दिख रही है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में भारत के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह हैं जो विपक्षी टीम के लिए घातक साबित होंगे।