Breaking News

यामाहा की दमदार FZ-X कल होगी भारत में लॉन्च, जानें किन खासियतों से है लैस

कल शुक्रवार को भारत में अपनी मच अवेटेड नियो-रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल FZ-X को लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल को भारत में काफी समय से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जाता रहा है और अब आखिरकार ये भारत में लॉन्चिंग को तैयार है। अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदने का मन बना रहे थे तो कल आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। खबर तो ये तक आ चुकी है कि काफी दिनों से यामाहा की डीलरशिप्स पर 1,000 से 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट में इस मोटरसाइकिल की अनऑफिशियल बुकिंग्स चल रही हैं। अगर आपके मन में भी इस मोटरसाइकिल को लेकर प्रश्न हैं तो आज हम आपको इसके बारे में सारी डीटेल्स देने जा रहे हैं।

इंजन और पावर की बात करें तो Yamaha FZ-X मोटरसाइकिल में ग्राहकों को एक नया 149cc एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 12.4bhp की मैक्सिमम पावर और 13.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन से जोड़ा जाने वाला है।

ऐसा कहा जा रहा है कि Yamaha FZ-X मोटरसाइकिल को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी अगस्त से शुरू की जा सकती है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी कल लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगी।

अगर इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया है। इसके साथ सर्कुलर स्पलिट LED डे टाइम रनिंग लाइट, पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें ब्लूटूथ, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के डाइमेंशन की तो इसकी लंबाई 2,020 मिमी, चौड़ाई 785 मिमी और ऊंचाई में 1,115 मिमी है।