देश में कोरोना वायरस की संक्रमण दर में लगातार गिरावट हो रही है. आज 41 दिनों बाद देश में 2 लाख से कम नए मामले आए. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 12.66 फीसदी हो गया है. इसके अलावा 10 मई (37.45 लाख) को पीक पर पहुंचने के बाद एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) भी लगातार कम हो रही है. फिलहाल एक्टिव केस की कुल संख्या कुल पॉजिटिव हुए मामलों का 10 फीसदी है.
सोमवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,867 केस, कर्नाटक में 25,311, महाराष्ट्र में 22,122, पश्चिम बंगाल में 17,883 और केरल में 17,821 नए मामले सामने आए. हालांकि संक्रमण से मौत के मामलों में अब भी कमी नहीं आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर दिन करीब 4000 लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं देश में अब तक 19.85 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 4.33 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. इसके अलावा तीसरे चरण के तहत 18-44 साल के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.