Breaking News

काला चश्मा लगाकर भाई के साथ इस अंदाज में दुल्हन ने की एंट्री, सब रह गए हैरान

हर लड़की लड़के का सपना होता है कि वो अपनी शादी को यादगार बना दें जिसे दूल्हा दुल्हन तो कम से कम पूरी जिंदगी न भूले। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में भीड़भाड़ और तामझाम कम होने से शादियों में अब वो रौनक नहीं रही है लेकिन फिर भी लोग किसी न किसी तरह उन्हें यादगार बनाने में लगे हैं। ऐसा ही बरेली में एक नजारा देखने को मिला जब दुल्हन ने काला चश्मा लगाकर अपने भाई के साथ बुलेट बाइक पर एंट्री की। दुल्हन की इस प्रकार की एंट्री ने शहर भर में चर्चा बन गई।

 

असल में बरेली के मोहल्ला सिकलापुर निवासी नंदनी के सात भाई हैं। जिनमें पांच बॉडी बिल्डर हैं और रोजाना जिम करते हैं। वहीं एक भाई टीचर व एक ड्राइवर हैं। जब नंदनी की शादी जब तय हुई थी तो सातों भाइयों व परिवार ने जश्न मनाने की तैयारी की थी।

साथ ही तय किया गया कि दुल्हन की एंट्री सातों भाई किसी अलग अंदाज में मंडप पर करवाएंगे। इस बीच कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग गया तो परिवार ने शादी को फिलहाल टालने की बजाय लॉकडाउन के नियम के साथ करने का फैसला किया।

नंदनी के भाई अजय कुमार ने अपनी बहन से कहा कि वह उसकी बुलेट से मंडप में एंट्री कराएंगे, साथ में डीजे पर काला चश्मा वाला गाना भी बजेगा। यह सुनकर नंदनी तैयार हो गई। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के कारण डीजे बजाने पर पाबंदी लग गई तो भी बहन भाइयों ने मंडप पर बुलेट से दमदार एंट्री की। दुल्हन भाई के पीछे बैठी और काला चश्मा लगा लिया। दुल्हन के भाई ने काला कुर्ता पहनकर खुद को अलग लुक देने का प्रयास किया।

दुल्हन के भाई अजय ने बताया कि वह सभी सात भाइयों का पहले यह भी योजना थी कि उनकी बहन उनके हाथों पर अपना पैर रखकर जयमाल करने दूल्हे तक पहुंचे मगर कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह प्लान भी टाल दिया गया। उन्होंने बताया इस एंट्री से बहन बहुत खुश है। दूल्हे राजा और उनके परिवार को यह अंदाज बहुत ही पसंद आया।