Breaking News

जिस अभिनव चौधरी ने किया देश को गमगीन, उसने 1 रुपये लेकर की थी शादी, जीत लिया था एक पिता का दिल

देश की सेवा में ना जाने कितने बेटे, भाई, पति और दोस्त शहीद हो जाते हैं. इनके चले जाने से ना सिर्फ एक मां रोती है बल्कि पूरा देश गमगीन हो जाता है. ऐसा ही कुछ गुरुवार को हुआ जब खबर आई कि, पंजाब के मोगा में भारतीय वायु सेना का विमान मिग-21 क्रैश हो गया. उस समय विमान अपने रूटीन उड़ान पर था और इस विमान के पायलट थे स्कॉर्डन लीडर अभिनव चौधरी (Abhinav Choudhary). विमान क्रैश होने की वजह से अभिवन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई जिससे उनके पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है. हालांकि, अब तक विमान क्रैश होने के कारणों का ठीक से पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच एक कमिटी कर रही है.

पायलट स्कॉर्डन लीडर अभिनव चौधरी थे वैसे तो उत्तर-प्रदेश के बागपत निवासी हैं. पर काफी समय से उनका परिवार मेरठ शहर में रह रहा है.IAF-abhinav-choudharyजैसे ही परिवार को बेटे की मौत की खबर वहां कोहराम मच गया. आसपास के लोग भी यह खबर सुनकर हिल गए. अभिनव की मौत सिर्फ देश की क्षति नहीं बल्कि उनके परिवार की सबसे क्षति है. जिसने एक बेटा ही नहीं बल्कि पति भी खोया है.

2019 में हुई थी शादी
फाइटर प्लेन के पायलट अभिनव चौधरी की शादी 25 दिसंबर 2019 को धूमधाम के साथ हुई थी. लेकिन किसे पता था कि ये खुशियां कुछ ही दिनों की मेहमान हैं.abhinav choudharyअभिनव भारतीय वायुसेना परिवार का हिस्सा थे पर इससे इतर उनकी एक दुनिया थी जिसमें वह सिर्फ एक अच्छे बेटे नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी थे. दुनिया में अभिनव नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा दी गई सीख हमेशा लोगों को याद आएगी.

दहेजलोभियों को अभिनव की सीख
भले ही हमारा समाज कितना भी शिक्षित हो गया हो लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जो दहेज के लालच में आकर ना जाने कितनी मासूम बेटियों की जान ले लेते हैं. मगर अभिनव उन लोगों में से थे जिन्होंने अपनी शादी में सिर्फ एक 1 रुपये लेकर सगाई संपन्न की थी और कहा था कि बेटी ही असली दौलत है. अभिनव ने लड़की पक्ष की तरफ से मिलने वाले दहेज को लेने से इनकार कर दिया था और नकद धनराशि भी वापस कर दी थी.अभिनव के इस कदम ने हर किसी का दिल जीत लिया था और उस पिता को संतुष्टि हो गई थी जिसने अपनी बेटी अभिनव जैसे अच्छे व्यक्ति के हाथों में दी थी.

बता दें, अभिनव चौधरी के पिता सतेंद्र चौधरी है, जो कि एक किसान है, मां गृहिणी हैं और एक छोटी बहन है. अभिनव की शादी एक प्रधानाध्यापक की बेटी सोनिका उज्जवल के साथ हुई थी.sqn-leader-Abhinav-Choudhary-iafशादी में दहेज नहीं लेने के फैसले पर अभिनव के परिवार ने भी उनका साथ दिया था और दहेज प्रथा का विरोध किया था.