उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपना नाम और पहचान छुपाकर एक विवाहित महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया और अब उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है।
पहले आर्यन मिश्रा बना, फिर निकला शबान अली
पीड़िता की बहन सोनम, लखनऊ के कुल्हरकटा पारा इलाके में अपने पति आशीष चतुर्वेदी और 2 बच्चों के साथ रहती हैं। करीब 2 साल पहले एक युवक ‘आर्यन मिश्रा’ नाम से उनके घर आया था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। इसी दौरान उसने सोनम से कई बार बड़ी रकम उधार ली और फिर धीरे-धीरे उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। बाद में पता चला कि युवक असल में हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है और उसका असल नाम शबान अली है। उसके पिता का नाम नाजिर अली है और वह गोरखपुर का रहने वाला है। आरोपी खुद को ‘उतरौला वाले बाबा’ का शिष्य भी बताता है।
जब असलियत सामने आई, तो शुरू हो गया धर्म बदलवाने का दबाव
जब महिला को उसकी असलियत पता चली, तो शबान ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह अपना धर्म बदले और उससे शादी कर ले। उसने महिला के घर में घुसकर कई बार धमकी, छेड़छाड़ और हाथापाई भी की। पीड़िता की शिकायत के अनुसार 24 और 25 जनवरी 2025 को शबान ने महिला के घर में घुसकर उसे गालियां दीं, मारने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसके कुछ अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता मानसिक तनाव में, आरोपी अब तक आजाद
घटना के बाद से पीड़िता गहरे मानसिक तनाव में है और उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस को शिकायत दिए जाने के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शबान अली लगातार धमकियां दे रहा है और पीड़िता व उसके परिवार में डर का माहौल है।