लंदन: बर्मिंघम में रहने वाले करोड़पति कपल को अमीरी वाली जिंदगी रास नहीं आ रही थी. उसने एक सप्ताह के लिए गरीब कपल से लाइफ स्वैपिंग (Life Swapping) करने का फैसला किया. एक सप्ताह में ही अमीर कपल को गरीबी की मुश्किलों का अहसास हुआ तो उसने दूसरे कपल को गरीबी से बाहर निकालने का डिसीजन कर लिया.
लग्जरी जीवन जी रहे थे कामिल
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक Kamil Sattar और उनकी गर्लफ्रेंड Francesca Garrott ब्रिटेन के Birmingham शहर में रहते हैं. उनकी 7 हजार यूरो प्रति सप्ताह की आय है. उनकी पास 12 हजार यूरो वाली शानदार रोलैक्स घड़ी भी है. उनके बिजनेस की नेटवर्थ वेल्यू 3 करोड़ सालाना यूरो तक पहुंच गई है.लॉकडाउन में छूट गई नौकरी वहीं Mel Clay अपनी पत्नी Sophie Cooper के साथ Derbyshire में रहते हैं. उनका 7 महीने का बेटा Teddy है. Mel बस ड्राइवर का काम करते थे लेकिन ब्रिटेन में लगे लॉकडाउन की वजह से उनकी नौकरी छूट गई. वहीं Sophie को अपने बेटे की देखभाल के लिए नौकरी छोड़नी पड़ी. इसके बाद से उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और सिर पर 11 हजार यूरो का कर्ज हो गया.
लाइफ स्वैपिंग का मिला ऑफर
Sophie प्रिंट आर्ट शौक रखती है. उसका सपना है कि वह अपने प्रिंट आर्ट के इस शौक को एक बिजनेस के रूप में बदल दे. लेकिन गरीबी की मार उन्हें कुछ और करने नहीं दे रही थी. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अमीरी की जिंदगी से परेशान हो चुके कामिल ने उन्हें एक सप्ताह के लिए लाइफ स्वैपिंग का ऑफर दिया, जिसे Mel Clay ने मंजूर कर लिया.
मेल ने दूसरी बार लग्जरी भोजन किया
इस फैसले के बाद Mel Clay और Sophie Cooper अपने बेटे को लेकर बर्मिंघम में कामिल के घर गए और वहां लग्जरी जिंदगी का आनंद लिया. वहां पर दोनों ने जिंदगी में दूसरी 50 यूरो कीमत की डिनर थाली का आनंद लिया.
कामिल को हुआ गरीबी का अहसास
उधर Kamil और Francesca गरीबी की जिंदगी जीने के लिए मेल और सोफी के घर डर्बिशायर में पहुंचे. करोड़पति Kamil ओर उनकी गर्लफ्रेंड ने Mel की मां का कमरा साफ किया और सोफी का प्रिंट का काम पूरा किया. इसके साथ ही उन्हें सोफी के पालतू कुत्ते की देखभाल भी करनी पड़ी।
8 यूरो रोजाना पर जी रहे थे मेल
Kamil और उनकी गर्लफ्रेंड यह देखकर हैरान थे कि Mel का परिवार केवल 8 यूरो प्रतिदिन पर गुजारा कर रहे थे. उनकी सप्ताह भर की आमदनी केवल 54 यूरो थी. उन्हें यह देखकर भी दुख हुआ कि मेल के घर में कई आम जरूरत की चीजें भी नहीं थी. उनके घर में रहते हुए उन्हें बकायेदारों के कई नोटिस भी पड़े हुए मिले. जिसमें पैसे न चुकाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.
Mel की मदद का फैसला लिया
लाइफ स्वैपिंग का टाइम पूरा होने के बाद दोनों परिवार अपने-अपने घर लौट आते हैं. इसके बाद कामिल और उनकी गर्लफ्रेंड मिलकर मेल के परिवार को गरीबी के दलदल से निकालने का फैसला करते हैं. वे दोनों उन्हें 1750 यूरो प्रति सप्ताह की मदद देने का डिसीजन लेते हैं. इसके साथ ही Mel और Sophie की मदद के लिए Kamil एक वेबसाइट लॉन्च करते हैं, जिस पर सोफी अपने प्रिंट बेच सकें.
आर्थिक मदद के साथ वेबसाइट बनाई
Kamil कहता है कि उसकी खुद की वेब डेवलपमेंट कंपनी है, ऐसे में यह काम करना उसके लिए मुश्किल नहीं था. कामिल ने सोफी को मार्केटिंग करने के कई टिप्स भी दिए. Kamil की इस मदद से Sophie बहुत खुश है. वह कहती है, ‘मुझे नए प्रिंटर और वेबसाइट की बहुत जरूरत थी. अब मेरी यह दिक्कत दूर हो गई है. यह हमारे लिए एक नई शुरुआत है और हमें उम्मीद है कि अब हम भी अमीर बनने में कामयाब होंगे.’