सोना-चांदी में दो दिन से लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद आज यानी बुधवार को दिल्ली में सोना 148 रुपये सस्ता होकर 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी के कारण सोना सस्ता हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इससे पहले सोना 46,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बात करें चांदी के दामों की तो ये भी 886 रुपये कम होकर 68,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पहले चांदी के दाम 69,562 रुपये पर पहुंच गई थी। इनटरनेशनल मार्केट में सोना 1,807 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी के दाम 27.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी।
आज 23 कैरेट सोने की कीमत 46605 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने के दाम 42861 रुपये तक पहुंच गए। जबकि, 18 कैरेट सोना 35094 रुपये तो 14 कैरेट सोना 27446 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत में बिक रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस कीमत और आपके शहर की कीमत में 500 से 1000 रुपये का अंतर देखा जा सकता है।
कोरोना का आर्थिक असर का मुकाबला करने के लिए साल 2020 में बड़े पैमाने पर सोने को लाभ हुआ है। 2020 में यह 25 फीसदी तक बढ़ गया है। सोने में महंगाई और मुद्रा में गिरावट के खिलाफ बचाव रूप में देखा गया है। वहीं चांदी में इस दौरान 50 फीसदी की तेजी आई थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते हुए बताया कि, ‘वर्तमान में सोना और चांदी पर 12.5 फीसदी सीमा शुल्क लगाया जाता है। क्योंकि, जुलाई 2019 में शुल्क 10 फीसदी बढ़ गया था, यही कारण है कि कीमती धातुओं के दामों में वृद्धि हुई, इसे पिछले स्तर के लगभग लाने के लिए हम सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बना रहे हैं।’ उन्होंने आगे बताया सोना और चांदी पर सीमा शुल्क कम कर 7.5 फीसदी दिया है।